नेशनल हाइवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल – सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर मामला दर्ज

खरोरा/तिल्दा। आधी रात को सड़क को पार्टी स्थल बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। खरोरा में नेशनल हाइवे पर कारें खड़ी कर जन्मदिन सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मसल मनिया जिम संचालक वकार आलम ने अपने दोस्तों के साथ 18 से 19 सितंबर की दरमियानी रात करीब 12 से साढ़े 12 बजे के बीच जिम के सामने मेन रोड पर अपना जन्मदिन मनाया। वकार आलम, उसका साथी सजल भाटिया और अन्य युवकों ने कार खड़ी कर रोड जाम कर दिया। इसके बाद कार के बोनट पर केक काटा गया और सड़क पर ही जमकर आतिशबाजी की गई। वायरल वीडियो में एक युवक को जलते पटाखों की लड़ी लेकर दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है।

इस दौरान कई वाहन चालक और राहगीर जाम और हुड़दंग से परेशान होते दिखे। घटना की रिपोर्ट धरसींवा पवनी निवासी रवि धुरी ने दर्ज कराई है।

मामला दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
पुलिस ने वकार आलम, सजल भाटिया सहित आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के खिलाफ धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

युवकों का वायरल वीडियो और पुरानी घटनाओं से तुलना
यह पहली बार नहीं है जब नेशनल हाइवे को युवाओं ने मौज-मस्ती का अड्डा बनाया हो। इससे पहले भी बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे (NH-130) पर रहिसजादों ने ट्रैफिक रोककर रील्स बनाई थी। उस मामले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने बिलासपुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद आरोपी वेदांत शर्मा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर उनकी लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *