भगवान विश्वकर्मा के पदचिन्हों पर चलकर ही मेक इन इंडिया का सपना होगा साकार : अनिल अग्रवाल

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा में राजमिस्त्री संघ द्वारा विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोककला मंच की सुप्रसिद्ध कलाकार पूनम तिवारी की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनकी भागीदारी ने दर्शकों का मन मोह लिया होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमें सिखाते हैं कि निर्माण और रचनात्मकता जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं। वह हमें अपने कौशल और प्रतिभा का उपयोग करके कुछ नया और अनोखा बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। भगवान विश्वकर्मा के पदचिन्हों पर चलकर ही मेक इन इंडिया का सपना साकार होगा।
इस दौरान नपा अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा ने मधुर गीत प्रस्तुत किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद सहित क्षेत्र वासियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *