
तिल्दा नेवरा। क्षेत्र में अवैध मुरूम और मिट्टी उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम छपोरा में चल रहे अवैध उत्खनन की सूचना पर दबंग SDM अशुतोष देवांगन और नायब तहसीलदार विपिन पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान 2 जेसीबी और 4 हाइवा वाहन अवैध उत्खनन करते हुए पकड़े गए। सभी वाहनों को ज़ब्त कर थाना तिल्दा नेवरा के सुपुर्द किया गया।
सूत्रों के अनुसार, मुरूम माफ़िया को एक बड़े मंत्री का क़रीबी बताया जाता है, जिसके चलते लंबे समय से यह अवैध कारोबार बेधड़क जारी था। लेकिन इस बार प्रशासन ने दबंगई दिखाते हुए माफ़ियाओं की कमर तोड़ दी है।
अधिकारियों का सख्त रुख
अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे उनके पीछे कितना भी राजनीतिक संरक्षण क्यों न हो, कानून सबके लिए समान है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध उत्खनन से क्षेत्र की ज़मीन और पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई सराहनीय है और इससे माफ़ियाओं के हौसले पस्त होंगे।
गुरुदेव न्यूज़ एक्सक्लूसिव
मुरूम माफ़िया पर गिरी प्रशासन की गाज – मंत्री का करीबी बताकर चलता था धंधा, SDM और नायब तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी-हाइवा जब्त”

