
तिल्दा-नेवरा। अग्रवाल समाज तिल्दा-नेवरा द्वारा कोहका अग्रसेन भवन में स्वास्थ जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर दवाई व उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में विशेष रूप से आर्थो, गायनों, और न्यूरो सर्जन डॉक्टर उपस्थित थे। लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। साथ ही रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों का अग्रवाल समाज द्वारा सम्मान किया गया व उपहार भेंट किया गया।
