तिल्दा नेवरा — सिंधी समाज ने थाना में सौंपा ज्ञापन, अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

तिल्दा नेवरा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य वरुण देव साईं झूलेलाल के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार दोपहर सिंधी समाज तिल्दा नेवरा ने थाना तिल्दा में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं पर आघात बताते हुए तत्काल FIR दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

दोपहर 2:00 बजे सिंधी समाज तिल्दा के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन थाना पहुंचे। समाजजनों ने कहा कि ऐसी भाषा और टिप्पणियाँ न केवल सिंधी समाज बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को कमजोर करती हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से किशोर सेतपाल, राम पंजवानी, मोतीराम ज्ञानचंदानी, श्याम वाधवा, विकास सुखवानी, विकास कोटवानी, राजेश जेठवानी, राहुल तेजवानी, निखिल पोट्टानी, रवि निहिचालानी, दिनेश पंजवानी, विजु रूपरेला सहित समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

वहीं इस मौके पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि अमित बघेल जानबूझकर हिंदू समाज में फूट डालने और विवाद पैदा करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “जैसे महाभारत में शकुनि ने समाज और परिवार में कलह फैलाने की भूमिका निभाई थी, ठीक उसी तरह आज अमित बघेल हिंदुओं को आपस में लड़ाने की प्रवृत्ति दिखा रहा है। धर्म और समाज के सम्मान पर सिंधी समाज किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।”

थाना प्रभारी ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा समाज से शांति बनाए रखने की अपील की। समाज ने कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *