
तिल्दा नेवरा। आज सुबह सोमनाथ लखना पंचायत अंतर्गत खारुन व शिवनाथ नदी के संगम तट पर एक बाड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र बंजारे, निवासी मंजगांव (भाटापारा) के रूप में हुई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जाँच शुरू कर दी है।

