तिल्दा नेवरा। रात करीब 10 बजे की खामोशी को तोड़ते हुए रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह अचानक तिल्दा नेवरा थाना पहुंचे। उनका यह औचक दौरा जनता को बेहतर पुलिस व्यवस्था दिलाने और थाने की व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में किया गया। एसपी की मौजूदगी से पूरे थाने में हलचल मच गई और पुलिसकर्मी तुरंत सतर्क होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुट गए।
डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के हर हिस्से का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने रिकॉर्ड रजिस्टर, ड्यूटी चार्ट और लंबित प्रकरणों की फाइलों की गहन जांच की। गश्ती दल के वाहनों, वायरलेस सेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता को भी परखा। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि हर फरियादी की शिकायत का तत्काल समाधान हो और गश्ती व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई न हो।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि थाना प्रभारी किसी कारणवश मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि थाने की जिम्मेदारियां किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए और प्रबंधन को और बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मौके पर मौजूद पत्रकारों ने जब तिल्दा नेवरा थाने में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया, तो डॉ. सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा, “नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टाफ की कमी को दूर करके पुलिस सेवा को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा ताकि गश्त और शिकायतों के निपटारे की गति तेज हो सके।”
डॉ. सिंह ने अंत में सभी पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि रायपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “जनता की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है और हर पुलिसकर्मी को पूरी ईमानदारी और तत्परता से अपने कर्तव्य निभाने होंगे।”

