
तिल्दा नेवरा स्थित आशिर्वाद गणेश उत्सव समिति, सेतपाल नगर में इस बार गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक महीने और पंद्रह दिन पहले ही समिति ने इस पर्व को भव्यता से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंडाल सजाने, गणेश मूर्ति की स्थापना और उनके आगमन की तैयारियों में समिति के सदस्य बेहद उत्साही हैं।
इस साल के पंडाल में कुछ विशेष सरप्राइज भी होंगे, जो सभी आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव बनेंगे।इस उत्सव में वॉर्ड पार्षद और नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उनके सहयोग से इस उत्सव को और भी भव्य और सफल बनाया जाएगा।समिति के सदस्य निम्नलिखित हैं:निखिल वाधवासौरभ रिझवानीरौनक रिझवानीराहुल रिझवानीगोल्डी सेतपालप्रदीप सेतपालकृष रिझवानीलकी रिझवानीविशाल रिझवानीसाहिल रिझवानीकुणाल खूबवानोगिरीश सेतपालआशिर्वाद गणेश उत्सव समिति को इस भव्य आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं!
