मनमानी से त्रस्त लोग बोले – अब कार्रवाई नहीं तो करेंगे जोरदार विरोध
तिल्दा नेवरा शहर। सरकारी राशन दुकानों की मनमानी से परेशान शहर के गरीब परिवारों का गुस्सा फूट पड़ा। कई वार्डों में लाभार्थियों ने दुकानों के बाहर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि दुकानदार तय मात्रा में चावल, चीनी और नमक नहीं दे रहे। कई लोगों को यह कहकर लौटा दिया जाता है कि “राशन खत्म हो गया” या “सामग्री नहीं आई।”
नियमों के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर पात्र परिवार को हर महीने तय मात्रा में चावल, चीनी और नमक मिलना चाहिए, लेकिन शहर की कई दुकानों पर या तो अधूरा राशन दिया जा रहा है या वितरण में महीनों की देरी की जा रही है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर नगर प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करते, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि दोषी दुकानदारों पर सख्त कदम उठाकर हर गरीब परिवार को समय पर पूरा राशन दिलाया जाए।

