तिल्दा नेवरा और आसपास के इलाकों में अवैध रेत भंडारण का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। गुरु घासीदास चौक स्थित बारात घर के पास, सुबास चौक में पुराने सिनेमा हॉल के पीछे, गुल-गुल राइस मिल के पास, कोटा मेन रोड पर डावत रेस्टोरेंट के सामने और कार्मेल स्कूल के पास—इन तमाम जगहों पर रेत का अवैध भंडारण लगातार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गतिविधियाँ काफी समय से चल रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन या खनिज विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह साफ झलकता है कि अवैध रेत कारोबारियों को किसी का डर नहीं है।
क्षेत्र में हो रही इस अवैध गतिविधि से जनजीवन और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों प्रभावित हो रही हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है।
