
तिल्दा-नेवरा। स्थानीय बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में शनिवार को कक्षा नवमीं की 55 बालिकाओं को छत्तीसगढ़ शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान की गई।
साइकिल वितरण का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार शर्मा, तिल्दा नेवरा नगर पालिका की वार्ड पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन एवं समिति के सदस्य डॉक्टर लक्ष्मण साहू, आनंद शर्मा, अमित अग्रवाल, बेबी गोस्वामी, अनीता सक्सेना, सौरभ जैन, सागर पंजवानी, प्रियंक सोनी, गणेश शर्मा, दिलहरण निषाद एवं सुरेश लखवानी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें साइकिल भेंट की।
साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप सब मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में सफलता प्राप्त कर समाज व माता-पिता का नाम रोशन करें।”
पार्षद रानी सौरभ जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की यह योजना उन बालिकाओं के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है जिनका विद्यालय घर से दूर होने के कारण पढ़ाई प्रभावित होती थी। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि नि:शुल्क साइकिल और पाठ्यपुस्तकों जैसी सुविधाओं का उपयोग करते हुए मेहनत से पढ़ाई करें और उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर नई मिसाल कायम करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सहित वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र कुमार जेहोआश, खूबचंद कश्यप, चुरामन लाल निषाद, श्रीमती सुषमा दुबे, अल्का मिश्रा, किरण साहू, टी. खाखा, कांति बड़ा एवं सविता वर्मा उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन साइकिल वितरण प्रभारी भगवान सिंह नेताम एवं नरेंद्र रात्रि के मार्गदर्शन में, नवमीं कक्षा की शिक्षिकाओं कुसुम नाग और खुशबू रामटेके के सहयोग से संपन्न हुआ। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

