तिल्दा नेवरा में गणेश जी के भव्य आगमन का सांस्कृतिक जश्न

Screenshot

Screenshot

तिल्दा नेवरा। सेतपाल नगर में आशीर्वाद गणेश उत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को गणपति बप्पा का भव्य स्वागत एवं शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

सुबह से ही पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति का माहौल व्याप्त था। गणेश जी की शोभायात्रा दीनदयाल चौक से प्रारंभ होकर सिंधी कैम्प, प्रमुख मार्गों से होते हुए सेतपाल नगर पहुँची। आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से सजे भव्य रथ पर विराजमान गणपति बप्पा को देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे।

शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर युवा वर्ग उत्साहपूर्वक झूमते-नाचते नज़र आए। घरों की छतों से महिलाओं ने कलश और आरती की थालियों से गणपति बप्पा का स्वागत कर अपनी आस्था प्रकट की। पूरा नगर “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से गूंज उठा।

इस आयोजन में आशीर्वाद गणेश उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
निखिल वाधवा, सौरभ रिझवानी, रौनक रिझवानी, साहिल रिझवानी, कुनाल खुबवानी, लक्की रिझवानी,कृष रिझवानी, विशाल रिझवानी, जतिन दखानी, सक्षम प्रेमचंदानी, प्रियंशु केशरवानी, निखिलेश और किट्टू शामिल रहे।

सभी सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और गणेश जी के आगमन का साक्षी बने।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *