
तिल्दा नेवरा। थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतोद खार में खेत की मेढ़ पर करंट युक्त खुला बिजली का तार लगाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना दिनांक 11.08.2025 की है, जब अज्ञात व्यक्तियों ने जीव-जंतु को मारने के उद्देश्य से ओमप्रकाश वर्मा (निवासी – केंवतरा) के खेत में करंट युक्त तार लगाया था। दुर्भाग्यवश, इस करंट की चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री वीरेंद्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को शीघ्र कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ, मुखबिर की सूचना एवं जीव-जंतुओं का शिकार करने वालों की जानकारी जुटाकर आरोपियों को चिन्हित किया। पूछताछ में ग्राम गौरखेड़ा, खरोरा निवासी विश्राम धीवर, चिन्ताराम यादव एवं धरम सिंह यादव ने अपने एक अन्य साथी बलकरण वर्मा (निवासी – केंवतरा) के साथ मिलकर करंट युक्त तार लगाने की बात स्वीकार की।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जी.आई. खुला तार, बिजली वायर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
- चिन्ताराम यादव पिता स्व. बलम यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा, जिला रायपुर।
- विश्राम धीवर पिता चैतराम धीवर, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा, जिला रायपुर।
- धरम सिंह यादव पिता देवी उर्फ देवीचरण यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा, जिला रायपुर।
- बलकरण वर्मा पिता प्रभुराम वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03, केंवतरा थाना खरोरा, जिला रायपुर।
कार्यवाही दल –
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा) के निर्देशन में उप निरीक्षक विकास देशमुख, सउनि शंकर लाल वर्मा, प्र0आर0 636 राजेश सिकरवार, आर0 दीपक सेन, संदीप सिंह, किशोर शर्मा एवं कुलदीपक वर्मा द्वारा अंजाम दिया गया।
