
तिल्दा रायपुर।
श्री नकोडा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग के साथ भव्य रूप से मनाया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई, जिसमें सभी कर्मचारी एवं अतिथि देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नज़र आए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और “ग्रीन इंडिया” संकल्प
खम्हारिया गांव की बालिकाओं ने भावपूर्ण गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत “ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्लांट के निदेशक श्री अंशुल जिंदल ने संपूर्ण टीम के साथ पौधे लगाए।
प्रेरक संदेश और सम्मान
अपने संदेश में श्री अंशुल जिंदल ने कहा —
“जैसे हमारे देश ने आज़ादी के बाद अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वैसे ही हम सभी को अपने कार्य, चरित्र और मूल्यों में उच्चतम मानक स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। हमारी मेहनत देश की प्रगति में योगदान दे, और हमारा संस्थान मूल्य-आधारित संगठन के रूप में मिसाल बने।”
उन्होंने महात्मा गांधी के प्रेरक वचनों “आप जो बदलाव दुनिया में देखना चाहते हैं, वह पहले खुद बनिए” को याद करते हुए सभी को अपने कार्य में ईमानदारी, समय की पाबंदी और आपसी सम्मान अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी बालिकाओं और अन्य विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्लांट के सीईओ श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कर्मचारियों से निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ कंपनी एवं देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की।
कर्मचारियों के लिए भरोसे का संदेश
मैनेजमेंट प्रतिनिधि श्री राजीव शर्मा (एचआर हेड) ने कहा कि एचआर विभाग सदैव कर्मचारियों की सुविधा और समस्याओं के समाधान में सहयोगी रहेगा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
देशभक्ति, एकता और उत्साह से सराबोर यह समारोह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।
