तिल्दा नेवरा। नारायण दास बगड़िया पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में कुल सौ पौधों का रोपण किया गया, जिसमें बच्चों, पालकों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खुशी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मोहनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, क्योंकि यही भविष्य की स्वच्छ हवा और हरियाली की नींव है।
इस अवसर पर नगर पालिका शिक्षासभापति रानीसौरभ जैन, पार्षद श्रीमती ज्योति नागवानी, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा, संकुल श्रोत समन्वयक संतोष शर्मा, संकुल प्राचार्य राजेश चंदानी, प्रधानपाठक विरेंद्र टंडन सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं, पालकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
संकुल समन्वयक और प्राचार्य ने बताया कि शासन द्वारा तिल्दा परिक्षेत्र के लिए आठ हजार पौधे उपलब्ध कराए गए हैं, जो विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर रोपित किए जा रहे हैं। यह पहल क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


