
बैकुंठ स्थित अल्ट्राटेक सेंचुरी सीमेंट कंपनी में विगत तीन दिनों से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल जारी है। कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर 150 मज़दूर भाइयों को बेवजह कार्य से निकालने का आरोप लगाया है। इस अन्याय के विरोध में सभी कर्मचारी भीषण धूप और कठिन परिस्थितियों के बावजूद भूखे-प्यासे रहकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन सामने आकर मजदूरों के हित में निर्णय नहीं लेता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया —
“यह तो बस अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है”
“मजदूर एकता ज़िंदाबाद, कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी”
इस आंदोलन को समाजसेवी एवं जिला पंचायत रायपुर की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती शैल महेंद्र साहू का भी समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि —
“यह गरीब मजदूर भाइयों की न्याय की लड़ाई है। जब तक इन्हें उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक हम सब इनके साथ खड़े रहेंगे। कंपनी प्रबंधन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए।”
श्रीमती साहू ने आसपास के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस न्याय संघर्ष में शामिल होकर मजदूर भाइयों को उनका हक दिलाने में मदद करें।

