तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक आहूत प्रेस क्लब के नए गठन पर व्यापक चर्चा।

प्रेस क्लब तिल्दा नेवरा की एक अति आवश्यक बैठक आज रविवार को स्थानीय विश्राम गृह में आहूत की गई जिसमें प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की गठन पर विचार विमर्श और चर्चा की गई, बैठक में निर्णय लिया गया की प्रेस क्लब की कार्यकारिणी भंग किया गया और अति शीघ्र आगामी दिनों में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा।
साथ ही प्रेस क्लब में कुछ नए सदस्यों को जोड़ने की सहमति भी बनी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक गौरी शंकर सैनी ,मोती ज्ञानचंदानी, प्रदीप पांडा , दिलीप वर्मा, रमेश रिंकू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नितिन जायसवाल आदि उपस्थित हुए, वहीं प्रेस क्लब के नए सदस्य बनने के इच्छुक निखिल वाधवा , सतीश विक्की वर्मा, निकेश लाहोटी भी उक्त बैठक में उपस्थित हुए ।
आज रविवार दोपहर 2:00 बजे प्रेस क्लब तिल्दा नेवरा के उक्त बैठक में कई निर्णय लिए गए।
