छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर की समस्या गहराई – कांग्रेस ने किया घराव तालाबंदी

सिलयारी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। लगातार बिजली कटौती, स्मार्ट मीटर से बढ़े हुए बिल और ग्रामों में बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने से आम जनता और किसान भाई बेहद परेशान हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत से कहीं अधिक और दुगुना बिल भेजा जा रहा है, जिससे ग्रामीण जनता आर्थिक बोझ से दब चुकी है। वहीं दूसरी ओर, लगातार बिजली कटौती और समय पर ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं और सिंचाई कार्य ठप पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालयों में बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे क्षेत्र की जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है।

भावेश बघेल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया गया, तो क्षेत्र की जनता विवश होकर बड़े आंदोलन एवं बिजली कार्यालय घेराव करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। मुख्यरूप से उपस्थित जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष उधो वर्मा पूर्व विधायक अनीता शर्मा पूर्व राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेस्वरी वर्मा सरपंच धरसींवा साहिल खान सरपंच रैता आशीष वर्मा , कनहिया लाल यादव,जयंत साहू,पप्पू बंजारे,अंकित वर्मा संयम ठाकुर, रवि लहरी, अजय साहू, बिहारी लाल भारती, रोशन गोश्वमी, प्रदीप गोश्वमी, भगवानी डहरिया, कुंदन वर्मा, प्रमोद पाल, अजय कुर्रे, शेखर यादव, मुकेश शर्मा,कैलाश जायसवाल,हरिशंकर निषाद,मोहन वर्मा,गावेश साहू,चूणा मणि साहू, लोकेश्वरी वर्मा, सुरेश साहू,अभिजीत साहू, दिव्यानाथ वर्मा, पंकज नायक, शादाफ खान, एवं समस्त कार्यकर्तागण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *