
तिल्दा नेवरा।
तिल्दा-सिमगा मुख्य मार्ग पर वार्ड क्रमांक 21 स्थित मिशन अस्पताल के सामने सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को गुरुवार को प्रशासन ने हटाया। कार्रवाई के दौरान मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी के अनुसार, मिशन अस्पताल के सामने कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था। इस पर तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, नायब तहसीलदार टोमन कुमार व पटवारीगण की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के दौरान एक निर्माण पूरी तरह ढह चुका था और दूसरा अधूरा रह गया था, तभी अतिक्रमण करने वाले व उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि बिना किसी पूर्व नोटिस के उनका अतिक्रमण तोड़ा गया, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है।
उधर, अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में मजदूरों की हड़ताल के चलते अधिकांश पुलिस बल वहीं तैनात था। अतिक्रमण स्थल पर कुछ ही पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कई महिलाएं और पुरुष जेसीबी वाहन के सामने बैठ गए और कार्रवाई रुकवाने की कोशिश करने लगे।
इस बीच, सूचना मिलते ही नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी दबंग अंदाज़ में मौके पर पहुंचे। आते ही उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करते हुए सख्ती दिखाई और अतिक्रमणकारियों को पीछे हटने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी के रौब और दृढ़ता को देखकर विरोध कर रहे लोग स्वतः पीछे हट गए।
महिला पुलिसकर्मी भी सक्रिय रही और सभी को जेसीबी के सामने से हटाया गया। थोड़ी देर तक नोकझोंक की स्थिति बनी रही, जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी को वापस भेज दिया और माहौल सामान्य हुआ।

