
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में लगभग 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाली और पुलिया निर्माण का विकास कार्य क्षेत्रवासियों को भेंट किया।भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल,नपा अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा और नगर वासियों ने भूपिजन कर कार्य आरम्भ किया। भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा तिल्दा को संवारने का कार्य निरंतर जारी है। बुनियादी सुविधाओं के लिए अधोसंरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ मानव सूचकांक को बेहतर करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। नपा अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा ने कहा कि मोदी जी की गारंटी को पूरा करने एक एक विकास कार्य को पूरा किया जा रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, पलक विकास सुखवानी, महामंत्री गोपाल साहू,सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
