79वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया गया – श्री नकोडा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, टिल्दा रायपुर

आज श्री नकोडा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, टिल्दा रायपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर खम्हारिया गांव की बच्चियों ने सुंदर गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें प्लांट के निदेशक श्री अंशुल जिंदल जी ने संपूर्ण टीम के साथ मिलकर ‘ग्रीन इंडिया’ के संकल्प के तहत पौधे लगाए।

समापन सत्र में श्री अंशुल जिंदल जी ने गांव की बच्चियों और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्लांट के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल जी ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ देश एवं प्लांट की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

प्लांट के वाइस प्रेसिडेंट (HR) श्री राजीव शर्मा ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि HR विभाग हमेशा हर कर्मचारी की सुविधा एवं समस्याओं में साथ खड़ा है। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सब मिलकर अपनी कंपनी को भारत वर्ष में एक नई ऊँचाई तक पहुँचाएँ।

श्री नकोडा पाइप इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित यह स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, एकता और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *