अष्टधातु फैरोमेटल प्लांट में चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तारसीसीटीवी कैमरा व कच्चा लोहा बरामद, कबाड़ी भी पुलिस जाल में

तिल्दा नेवरा। थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने अष्टधातु फैरोमेटल प्लांट, ताराशिव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन युवक चोरी में शामिल थे, जबकि एक कबाड़ी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया एक सीसीटीवी कैमरा और कच्चा लोहा का टुकड़ा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी योगेन्द्र नारंग ने 13 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अगस्त की शाम 6 बजे से 8 अगस्त की सुबह 6 बजे के बीच अज्ञात चोर प्लांट के मेन गेट की दीवार की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और स्टोर रूम में रखा कच्चा लोहा व ऊपर लगा एक सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए।

मामले में अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 331(4), 305(5), 3(5), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम खम्हरिया के डिगेश कुमार वर्मा (27 वर्ष), नागेश्वर पाल (29 वर्ष), आर्यन वर्मा (19 वर्ष) तथा ताराशिव निवासी कबाड़ी सन्नी कुमार सिंह (25 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका — सीसीटीवी कैमरा व कच्चा लोहा का टुकड़ा बरामद कर, सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के निर्देशन में सउनि शंकर लाल वर्मा, प्र0आर0 राजेश सिकरवार, आर0 दीपक सेन, संदीप सिंह और किशोर शर्मा की टीम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *