खमरिया में प्लांट सुपरवाइज़र से मारपीट, गांव के लोगों पर आरोप

तिल्दा नेवरा। खमरिया गांव में स्थित एक प्लांट में मंगलवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने प्लांट में पहुँचकर वहाँ कार्यरत सुपरवाइज़र अभिषेक पर प्राणघातक हमला किया जिसके कारण उसके सर पर गंभीर चोट आयी और उसको अधमरा हालत में कंपनी गेट के सामने छोड़ कर भाग गये। इस घटना से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।

बाद में उसको कंपनी के दावरा ओम हासपिटल में ले जाया गया तो उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुये ओम हासपीटल द्वारा म.म.आई. हासपीटल को रेफर कर दिया उसके बाद गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शंकर मंडावी खमरिया और उसके साथियों ने मिलकर सुपरवाइज़र पर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही प्लांट प्रबंधन व कर्मचारी सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर यह घटना हुई है।

पीड़ित सुपरवाइज़र ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों तनाव एवं भय का वातावरण माहौल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *