
तिल्दा नेवरा।
ग्राम पंचायत कोटा क्षेत्र में अवैध मुरम उत्खनन का धंधा रात के अंधेरे में धड़ल्ले से जारी है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन रात करीब 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक JCB मशीनों और हाइवा वाहनों की मदद से बड़े पैमाने पर मुरम की खुदाई की जा रही है।
JCB और हाइवा से हो रहा अवैध उत्खनन, विभागीय मिलीभगत से माफियाओं के बढ़े हौसले
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पूरा खेल खनिज विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा है। कई बार इस संबंध में खनिज अधिकारी प्राची अवस्थी को शिकायत की गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिकायत के बाद मुरम माफियाओं के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग में बैठे कुछ अधिकारी स्वयं मुरम माफियाओं को सूचना दे देते हैं, जिससे वे कार्रवाई से पहले ही अपने JCB और हाइवा वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटा देते हैं। यह स्थिति विभाग और माफियाओं के बीच गहरी मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
रातभर चल रहे इस अवैध उत्खनन से शासन को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। वहीं, लगातार मुरम खनन से स्थानीय सड़कों की हालत जर्जर हो गई है और पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि ग्राम पंचायत कोटा में चल रहे इस अवैध मुरम उत्खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
