ऑनलाइन सट्टा किंग संजय करमचंदानी गिरफ्तार, 777 एक्सचेंज एप से महिला वर्ल्ड कप मैच पर चला रहा था सट्टा

एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट और तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

तिल्दा नेवरा। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे संजय करमचंदानी (उम्र 43 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी यश इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का संचालक है और वह 777 एक्सचेंज नामक एप के माध्यम से महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था।

एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट को 1 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि बनियापारा गुरूकृपा कॉम्पलेक्स स्थित दुकान में संचालक संजय करमचंदानी मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खिला रहा है। सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जांच में पाया गया कि आरोपी मोबाइल से 777 एक्सचेंज एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा है।

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 5000 रुपए नगद, 03 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुल 45 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 दर्ज कर सार्वजनिक द्वयुत अधिनियम 1976 की धारा 4(क) एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी का स्थायी पता गुरुनानक वार्ड, झूलेलाल मंदिर के सामने वाली गली, कटनी (म.प्र.) है, जबकि वह वर्तमान में वृंदावन कॉलोनी, कोहका रोड तुलसी, थाना तिल्दा नेवरा में रह रहा था।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा), एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम, उपनिरीक्षक अरुण कुमार भोई तथा प्र.आर. राजेश सिकरवार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *