
शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत,मधुर भजनों पर झूमा अग्रवंशी समाज
पखवाड़े भर चली विविध प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
तिल्दा-नेवरा। अग्रवाल समाज ने तिल्दा-नेवरा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगवान अग्रसेन जयंती भव्य एवं धूमधाम से मनाई। अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल युवा मंडल तिल्दा की ओर से विविध आयोजन किए गए। विविध प्रतियोगिताओं व आयोजनों में जयंती के पूर्व से अग्रवाल समाज के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया।
अग्रसेन महराज की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे और मधुर गीत संगीत के मध्य अग्रवाल पंचायती मंदिर से अग्रसेन चौक तक निकाली गई। अग्रसेन भवन में आनंद मेला का आयोजन किया गया। इसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुति महिलाओं, बच्चों और नवयुवक मंडल द्वारा दी गई।
अग्रसेन चौक में भगवान की पूजा अर्चना एवं अग्र ध्वजारोहण कर बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में नगर भ्रमण किया। रात 8 बजे से नए अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल एनआर ग्रुप रायगढ़, रवि सिंघल स्काई अलायंस ग्रुप रायगढ़, रमेश अग्रवाल आरके रोडवेज रायपुर, सुनील अग्रवाल उद्योगपति रायपुर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। अग्रवाल समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
संजय अग्रवाल एनआर ग्रुप ने कहा कि महाराजा अग्रसेन शक्ति व लक्ष्मी के पुजारी थे, जो अन्याय के खिलाफ और समाजवाद के प्रणेता थे। जात पात से हटकर समानता के लिए उन्होंने अपने राज्य में एक ईंट और एक रुपये का सिद्धान्त चलाया। समाज व देश के प्रति समर्पित अग्रवाल समाज धर्म, शिक्षा और सेवा सभी क्षेत्रों में अग्रणीय है, एक दूसरे का हाथ बटाते हुए सबका सहयोग करते हुए आगे बढ़े। यही हम भावना सेवा हमें अग्रज बनाती हैं। इसलिए सेवा करने में पीछे नहीं हटना है। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त कर आयोजन का समापन किया गया।
