बालिकाओं को दी गई गुड टच और बैड टच सहित स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी

तिल्दा-नेवरा।
स्थानीय बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा के हाल में बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगभग 150 बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ-साथ बालिका पढ़े-बालिका बढ़े, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग तिल्दा-नेवरा की परियोजना अधिकारी रंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विभाग की सुपरवाइजर मोनिका, पार्वती और रानी सोनी ने छात्राओं को संवेदनशील विषयों पर सरल उदाहरणों और संवाद के माध्यम से जागरूक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका तिल्दा-नेवरा की वार्ड पार्षद रानी सौरभ जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि सौरभ जैन उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं से अपील की कि वे अपनी स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ अन्य व्यक्तिगत सवाल भी निःसंकोच रखें, ताकि उनका समाधान किया जा सके और वे बेहतर जीवन जी सकें।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं वरिष्ठ व्याख्याता सुषमा रानी दुबे, अल्का मिश्रा, किरण साहू, तक्षशिला खाखा, कांती बड़ा और सविता वर्मा ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों और प्रश्नों के माध्यम से बालिकाओं की जिज्ञासाओं को शांत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की रेडक्रॉस प्रभारी कुसुम नाग और हेल्थ केयर की वोकेशनल ट्रेनर खुशबू रामटेके का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *