
तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी के निर्देशन और दबंग सब स्पेक्टर विकास देशमुख की मौजदगी में पुलिस टीम ने संतोष देवांगन, पिता कमल देवांगन, उम्र अड़तीस वर्ष, निवासी तिल्दा, को पकड़ा। वह अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (वाहन नंबर सीजी शून्य चार क्यू जी शून्य चार शून्य सात) में तेज आवाज़ वाला साइलेंसर और बड़े हॉर्न लगाकर सड़कों पर शोर मचा रहा था, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे।पुलिस ने मौके पर ही वाहन की जांच की और पाया कि बाइक में अवैध मॉडिफिकेशन किए गए हैं। ट्रैफिक और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए चालक पर छह हजार रुपये का चालान काटा गया और बाइक को भी जब्त कर लिया गया।दबंग सब स्पेक्टर विकास देशमुख ने कहा कि जो भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़क पर शोर मचाते हैं, उनके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वाहन में अवैध बदलाव न करें, वरना भारी जुर्माना और वाहन जब्ती दोनों का सामना करना पड़ेगा।
