
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कोटा, घुलघुल के जनमैया नाले का पानी किसानों के खेत में घुस जाता है जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई किसानों ने बताया कि लगभग 40 से 50 एकड़ का फसल बर्बाद हो जाता है, किसानों ने उक्त जनमैया नाले के पानी को अन्यत्र ले जाने की बाद भी कही है , ग्राम कोटा के सरपंच छुड़ावन निषाद, गुलघुल कोहका के सरपंच तेजराम वर्मा सरपंच प्रतिनिधि संदीप वर्मा सहित आसपास गांव के कई सरपंच जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने सरकार से मांग की है कि इससे हमें निजात दिलाई जाए, साथ ही कई किसानों ने भी बताया कि उक्त जनमैया नाले के पानी को दूसरी जगह भेजने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
