
तिल्दा नेवरा।
विजयदशमी के पावन अवसर पर तिल्दा नेवरा पुलिस थाना परिसर में परंपरागत तरीके से शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने विधि-विधान पूर्वक शस्त्र पूजन कर नगर व क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
पूजा-अर्चना के दौरान थाना परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा। इस मौके पर थाना में पदस्थ एसआई, एएसआई, हवलदार सहित पुलिस विभाग के अन्य जवान उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विजयदशमी पर्व के महत्व को आत्मसात करते हुए पूजा-अर्चना में सहभागिता निभाई।
बताया जाता है कि हर वर्ष विजयदशमी के दिन तिल्दा नेवरा थाना में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है। इस वर्ष भी उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्रों की पूजा बड़े ही श्रद्धाभाव एवं विधि-विधान से की गई।
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें यह सीख देता है कि असत्य और अधर्म चाहे कितना भी प्रबल क्यों न हो, अंततः सत्य और धर्म की ही जीत होती है।

